PM Modi ने Rajiv Gandhi और Bofors Scandal का नाम लेकर Congress को घेरा | वनइंडिया हिंदी

2019-05-07 1

Addressing a rally here on Monday, Prime Minister Narendra Modi challenged the Congress to “fight polls in the name of the Bofors-accused former PM Rajiv Gandhi”.Continuing his tirade against Congress, Modi dared the party that if it "cares" about the party veteran's respect, it should fight elections in Bhopal, Delhi, and Punjab where polls are due on the issue of his respect.Watch video,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के चाईबासा में विजय संकल्प रैली में कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि मैंने एक बार बोफोर्स घोटाले का नाम लिया तो कांग्रेस को बिच्छू काट गया, तूफान आ गया। पेट में इतना जोर से दर्द हुआ कि दहाड़े मारकर रोना ही बाकी रह गया। ये जितना रोएंगे उतना ही उनकी सच्चाई लोगों के सामने आएगी। ये वही लोग हैं जो हमेशा अमर्यादित भाषा में पीएम को गाली देते हैं।

#PMModi #BoforsScandal